क्फ संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अब एक कदम और बढ़ा दिया है. केंद्र सरकार ने 'Unified Waqf Management, केंद्र सरकार ने 'Unified Waqf Management, Empowerment, Efficiency and Development' पोर्टल लॉन्च कर दिया है. इसे संक्षेप में उम्मीद पोर्टल कहा जा रहा है. इस मौके पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में ये पोर्टल खास भूमिका निभाएगा ये पोर्टल वक्फ़ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के लिए एकल खिड़की आधार होगा.
0 Comments
do not abuse or spam